संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
ब्रेकिंग : सोनभद्र…
- चोपन सोन नदी पुल पर हुआ भीषण हादसा।
- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता सहित तीन लोगो की हुयी मौत।
- हादसे में बाइक सवार पत्नी और एक बच्चा घायल।
- दोनों घायलों की हालत नाजुक।
- एक ही बाइक पर सवार थे पति पत्नी और 3 बच्चे।
- घायलों गंभीर हालत को देखते हुए किया गया जिला अस्पताल रेफर।
- मौके पर पहुंची पुलिस, शवो को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुटी।
- कोन थाना क्षेत्र के कोटा से रोबर्ट्सगंज जा रहे थे बाईक सवार।
-चोपन थाना क्षेत्र के सोननदी पुल की है पूरी घटना।