संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
पिपरी सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने 2 जुलाई रविवार को संघ की आयोजित प्रांतीय वर्चुअल बैठक में उठाए गए मुद्दों एवं दिए गए सुझावों के को दृष्टिगत रखते हुए, जिन 20 बिन्दुओं पर सहमति कायम हुई थी, पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी जी से उन पर अविलंब कार्यवाही की मांग की है। इन 20 सूत्रीय मांगों में स्थानांतरण से संबंधित मांगें ,म्यूच्यूअल पोर्टल विकसित करना,अन्य राज्यों के समान असीमित बजट वाली कैशलेस चिकित्सा योजना लागू करना, पदस्थापन और पदोन्नति को समयानुसार प्रदान करने की व्यवस्था करना, रमसा के विद्यालयों में भी इण्टर कॉलेजों के समान माह के प्रारंभ में वेतन भुगतान, शिक्षकों की मृतक आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्ति, 30 दिन तक के चिकित्सा अवकाश को संस्था-प्रधानों को पूर्व की भांति प्रदान करने का अधिकार देना, कई जिलों में शिक्षकों के अवशेष एरियर्स का भुगतान,पुरानी पेंशन योजना एवं एसीपी लागू करने आदि संबंधित मांगें सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता एवं प्रांतीय संरक्षक जी एस शुक्ल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित मूल संघ की प्रांतीय वर्चुअल बैठक में विभिन्न सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों और मंडलों से कई विभागीय समस्याएं उठाई गई थीं, जिनके निस्तारण हेत शासन को पत्र लिखा गया है।