(विशाल गुप्ता बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र) जनसेवा केंद्र सहित मोबाइल कम्प्यूटर कैफे की दुकानों पर आधार नम्बर से अंगूठा लगा कर पैसा निकालने वाले ग्राहक साइबर क्राइम के तहत ठगी के शिकार हो रहे हैं। बताया जाता है कि बैंकों में भीड़ से निजात पाने के चक्कर मे ग्रामीण अंचल के ग्राहक गली मोहल्ले चट्टी चौराहे और बाजार में खुली दर्जनों कम्प्यूटर कैफे की दुकानों पर छोटी छोटी धनराशि निकलने में दो सौ एक सौ अस्सी एक सौ नब्बे से लेकर हजार दोहजार पांच सौ रुपये संचालक अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। पास बुक प्रिंट के समय छोटी रकम को ग्राहक यह समझ कर छोड़ देता है कि बैंक का कोई खर्च होगा जो कट गया है।पिछले महीने बीजपुर पुनर्वास की श्रीमती कृष्णवती देवी ने जब चंदौली जनपद के चकिया में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के धन की जानकारी लेने गयी तो आधार नम्बर और उनका अंगूठा लगवा कर केनरा बैंक रजमिलान शाखा से 23 सौ रुपये ट्रांफर कर लिए।बाद में काफी जद्दोजहद के बाद एक महीने में कैफे संचालक ने पीड़ित के खाते में रुपया वापस किया।कमोबेश यही हाल थाना क्षेत्र के बकरिहवा,सेवकामोड, चेतवा, नेमना,रजमिलान,बंकामोड, बीजपुर, डोडहर आदि स्थानों पर कुछ तथाकथित कतिपय लोग इस तरह की साइबर ठगी कर गरीब तबके के लोगों के बैक की रकम खाली करने में लगे हुए है।मजेदार बात तो यह कि ग्राहक छोटी रकम गायब होने पर न बैक में शिकायत करता है और नहीं थाने में कार्रवाई करता है। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में संचालित जनसेवा केंद्र और कम्प्यूटर कैफे की गतिविधियों की जांच और कार्रवाई की माँग की है।