संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
पिपरी,/सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत के कल्याण मंडपम सभागार में राजपुत समाज की बैठक आयोजित की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय इन्टर कालेज पिपरी के पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश सिह ने किया ।इस कार्यक्रम मे आपसी एकता,दहेज रहित विवाह,अपने समाज के हर सुख दुख मे शामिल होने,रक्तदान एव समाज मे फैली अन्य कुरितियो के सन्दर्भ मे विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम में वीर बहादुर सिह,प्रदीप सिंह रानू , योगेन्र्दर सिह”फौजी”, आर के सिह, अरुन सिह, पी एन सिह, अखिलेश सिह ने अपना अपना संबोधन दिया ।समाज की अगली बैठक आगामी 06-08-2023 को पुनः नगर पंचायत पिपरी के सभागार में आयोजित किया जायेगा ।इस बैठक में प्रमुख रूप से शेरु सिह,कमलेश कुमार सिह, योगेन्र्दर सिह मास्टर,मुन्ना सिह, डी पी सिह, के के सिह, बन्टु शाही,परमात्मा सिह, प्रीतम सिह समेत बड़ी सख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश सिंह बाबा ने किया ।