चोपन/सोनभद्र
जून माह में गीष्मावकाश के दौरान जब स्कूल बंद चल रहे थे उसी बीच आये तेज आंधी पानी और जलभराव से यहाँ प्रीत नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रेल लाइन की ओर करीब सौ फीट लंबी चाहरदिवारी गिर गई। जिसकी जानकारी जुलाई माह में स्कूल खुलने के बाद हुई। विद्यालय की चाहरदिवारी टूटने से अब विद्यालय असुरक्षित हो गया है।
उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रकल्प विद्या भारती द्वारा संचालित है।