संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के पांच अवांछनीय तत्वों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मजिस्ट्रेट श्री चन्द्र विजय सिंह ने जिले के थाना-बभनी क्षेत्र के ग्राम-मचबन्धवा निवासी अम्बिका उर्फ अमेरिका पुत्र हरिकेश्वर, थाना-पन्नूगंज क्षेत्र के ग्राम-भड़कना निवासी संदीप मौर्या पुत्र रामलोचन मौर्या, थाना-पिपरी क्षेत्र के ग्राम-मलीन बस्ती रेलवे कालोनी तुर्रा वार्ड नं0-01 निवासी सोनू कुमार यादव पुत्र जट्टू यादव, थाना-पिपरी क्षेत्र के ग्राम-मलीन बस्ती रेलवे कालोनी तुर्रा वार्ड नं0-01 निवासी प्रदीप यादव पुत्र स्व0 विलास यादव तथा थाना- बभनी क्षेत्र के ग्राम-मचबन्धवा निवासी शिवपूजन पुत्र देवशरण को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।