संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। जिला युवाकल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सोनभद्र ने अपर सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भाँति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री की उपाधियाँ भारत सरकार द्वारा दी जानी है। आगामी वर्ष 2024 हेतु भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है। उपाधियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों यथा – कला,साहित्य एवं शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पब्लिक अफेयर्स सिविल सेवा, व्यापार व उद्योग आदि में विशिष्ट व उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिए संस्तुतियाँ अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त उपाधियों के लिए आवेदन हेतु जनपद के इच्छुक महानुभाव 31 अगस्त, 2023 तक award.gov.in की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन फाइनल सब्मिट करने के उपरान्त हाॅर्ड कापी जिला युवाकल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कमरा नं0-68, सोनभद्र में 02 सितम्बर, 2023 तक उपलब्ध करायें, जिससे अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।