विंध्य ज्योति संवादाता विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है जहां देश के भविष्य को संवारने तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए परिजन अपने बच्चों को भेजते हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर निरंतर कार्य कर रही लेकिन चोपन विकासखंड थाना क्षेत्र जूगैल का एक गांव ऐसा है जहां शिक्षा के मंदिर को मधुशाला बना डाला है मामला चोपन विकासखंड के मदईन गांव का है जहां विद्यालय परिसर में नशे का कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने विद्यालय परिसर में घुसकर विद्यालय का दरवाजा तोड़कर नंदू पुत्र तेजबली रामसूरत पुत्र खेलावन सुनील पांडे पुत्र राम गुल्ली पांडे तीनो लोग गाड़ी नंबर UP64 V 9541 से आए और कमरे को ताला तोड़ मधुशाला बना दिया वही मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोश है लोगों की माने तो नशे के कारण अक्षर नशे में धुत लोग विद्यालय के आसपास चले आते हैं ऐसे में बच्चों पर इसका सीधा असर पड़ता है ऐसे में कुछ अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी घबराने लगे हैं मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय ग्राम प्रधान व प्रशासन भी मामले की जानकारी होने के बाद भी कुछ नहीं कर रहा जिसके कारण विद्यालय में अपने बच्चों को भेजने से भी हमें डर लग रहा है अब देखना यह होगा कि मामले की जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ऐसे मामलों पर कब ठोस कदम उठाती है।