Last Updated:
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आमतौर पर ऐसा देखा गया है. अक्सर घर में कबूतर अपना घोंसला बना लेते हैं जिसे धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना गया है. घर की बालकनी अथवा छत पर अगर घोंसला रहता है. इससे …और पढ़ें
अक्सर आपने देखा होगा पुराने घरों में कबूतर अपना घोंसला बनाकर अपना घर बनाकर रहते हैं. इतना ही नहीं ज्यादातर पुराने भवन और पुराने घरों में अक्सर देखा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबूतर को घर पर रहना शुभ माना जाता है. इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं. दरअसल वैसे तो सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में कई चीजों को लेकर शुभ और अशुभ भी माना गया है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. ऐसी ही कुछ मान्यता पशु पक्षी को लेकर भी है जिसमें से एक कबूतर भी होता है. कबूतर को सुख अथवा शांति का प्रतीक माना गया है.
कबूतर को दाना खिलाना शुभ
इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए कबूतर को दाना खिलाना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा करने से कुंडली में गुरु और बुद्ध की स्थिति मजबूत रहती है घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी होता है. अगर आपको बाहर जाते समय कबूतर आपके दाएं तरफ से मुड़कर जाता है. ऐसा संकेत आपके लिए अशुभ होता है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर कबूतर दिन के प्रथम प्रहर में अपनी आवाज निकालता है. इसका मतलब यह होता है कि आपको लाभ मिलने वाला है तथा शाम के समय आवाज निकाले तो इससे हानि का संकेत मिलता है. इसके अलावा अगर कबूतर आपके सर के ऊपर से उड़ रहा है. ऐसी स्थिति में यह संकेत मिलता है कि जल्द ही जीवन के हर कष्ट दूर होने वाले हैं.



