Last Updated:
dancing peacock video: नाचता मोर देखने की इच्छा बहुत लोगों की होती है लेकिन, अपनी आंखों के सामने नाचता मोर देख पाना सभी के लिए आसान नहीं होता.

दुधवा नेशनल पार्क
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं और वन्य जीवों का आनंद लेते हैं. यहां के जंगलों में बाघ देखने के लिए सैलानी आते हैं, हालांकि कभी-कभी उन्हें बाघ नहीं दिखते और वे निराश लौट जाते हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व में बंगाल टाइगर्स का दीदार अक्सर होता है. इसके अलावा, यहां भालू, हिरण, तेंदुआ, हाथी और गैंडा भी देखे जा सकते हैं. कई बार लोग नाचता हुआ मोर देखना चाहते हैं लेकिन, वह भी देखना आसान नहीं होता. हालांकि, कई बार लोगों को नाचते मोर का दीदार भी हो जाता है.
हाल ही में दुधवा के जंगलों में एक मोर पंख फैलाकर नृत्य करता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि मोर क्यों नृत्य करता है. मोर के पंख इंद्रधनुषी रंगों और आँख जैसे पैटर्न (ओसेली) से सजे होते हैं, जो बहुत आकर्षक लगते हैं. मोर अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है ताकि उनकी सुंदरता को और बढ़ाया जा सके. लोगों का मानना है कि बारिश आने से पहले मोर नृत्य करता है. वसंत ऋतु से वर्षा ऋतु की समाप्ति तक (फरवरी से अगस्त) मोर के नए पंख उगते हैं और इसी दौरान मोर नृत्य करता है, जिससे कुछ पंख जमीन पर गिर जाते हैं.
दुधवा टाइगर रिजर्व अपने बाघों के लिए चर्चित है, क्योंकि बाघ अक्सर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं और इनकी वीडियो वायरल हो जाती हैं. दुधवा नेशनल पार्क 811 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में कई विलुप्त प्रजाति के सांप भी पाए जाते हैं.