
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी वैष्णो मंदिर रेलवे ओवर ब्रिज के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर वर्षों से किन्नर समाज को धोखा देते हुए वाहनों से जबरदस्ती पैसे वसूली करने के मामले में डाला पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज आशिष कुमार पटेल के द्वारा जानकारी दी गई कि डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी वैष्णो मंदिर रेलवे ओवर ब्रिज के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर दो फर्ज़ी किन्नरों के नाम पर आवागमन करने वाले वाहनों से जबरदस्ती पैसे वसूली की जाती है जहा शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर उन दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जांच की कार्यवाही करते हुए भोला उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मानिक लाल निवासी पथरहीया थाना कोतवाली कटरा एव सुशील उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र लाल बहादुर निवासी पथरहीया थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
