![](https://vindhyajyoti.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250129-wa00188765204359388505197-300x135.jpg)
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी।
दुद्धी- म्योरपुर ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने फूलों से उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य टीम ने पांच छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन लगाई। प्रशासन का लक्ष्य कुल 100 छात्राओं को यह वैक्सीन लगाने का है।
ईंट हाथ में लेते ही टूटी, डीएम ने जताई नाराजगी।
![](https://vindhyajyoti.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250129-wa00197843546030368513277-300x135.jpg)
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया, जिसमें पढ़ाई कक्ष, रसोईघर, भोजनालय और शयनकक्ष शामिल थे। इस दौरान उन्होंने परिसर में बन रहे सीनियर विंग के निर्माण कार्य की जांच की। ईंटों की गुणवत्ता परखने के लिए जब उन्होंने एक ईंट जमीन पर पटकी, तो वह तुरंत टूट गई। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग न करे।
ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं पर हुई चर्चा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हिंडाल्को सीएसआर अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर सीएमओ अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक पीएन सिंह समेत अन्य अधिकारी व विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।