जयपुर. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान में हैं. वे अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर आए हुए हैं. प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली ने शूटिंग के लिए जयपुर ग्रामीण के चौमूं पैलेस को चुना है. शूटिंग शेड्यूल के अनुसार अब 12 जनवरी तक अक्षय कुमार चौमूं पैलेस में अपनी फीलिंग की शूटिंग करेंगे. आपको बता दें 16 साल पहले भूल भुलैया की शूटिंग भी अक्षय कुमार ने इसी जगह पर की थी, अब वे इसी जगह पर कॉमेडी हॉरर फिल्म भूत बंगला की शूटिंग करने के लिए आए हैं.
2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी फिल्म
जानकारी के अनुसार जयपुर के चौमूं पैलेस में सूट हो रही अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. यह फिल्म भूल भुलैया की तरह कॉमेडी और हॉरर का शानदार कॉम्बिनेशन होगी. फिल्म में भूतिया घर की कहानी को मजेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा. कहानी में जिस भूतिया घर को लेकर स्क्रिप्ट तैयार किया गया है वह चौमूं पैलेस है. अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
आउटडोर शूट्स भी होंगे
अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ के शेड्यूल के अनुसार जयपुर शहर की फेमस लोकेशन्स पर भी इसकी शूटिंग की जाएगी. फिल्म की अधिकांश शूटिंग हेरिटेज वाली जगहों पर होगी, जिससे फिल्म को एक खूबसूरत सांस्कृतिक माहौल मिलेगा. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूत बंगला’ को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है.
न्यू ईयर का सेलिब्रेशन भी जयपुर में किया
आपको बता दें अक्षय कुमार इस बार अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर पहुंचे थे. वे चार्टड प्लेन के जरिए गोवा से जयपुर आए थे. उन्होंने कूकस स्थित लीला पैलेस होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ यहां आए थे. अक्षय इस दौरान हाथीगांव, आमेर और झालान लेपर्ड सफारी करने भी पहुंचे थे.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 17:59 IST