ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन/ सोनभद्र। नव वर्ष का पहला दिन के अवसर पर नदी किनारे पिकनीक मनाने गए युवकों ने नदी के पास शव को देखकर सनसनी फैल गई। तत्काल पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने बताया कि देवनाथ खरवार पुत्र पंचू खरवार निवासी ग्राम जुगैल पोस्ट जुगैल थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उपस्थित आकर लिखित प्रार्थना पत्र बाबत खुद के लड़के लल्लू राम उम्र करीब 36 वर्ष जो ओबरा सी प्लांट में काम करते थे दिनांक 28,12,24 को शाम को राखी पुल से होकर घर आ रहे थे की रात्रि में रास्ता भूल गए और अंधेरा होने के कारण नदी के गहरे पानी में चले गए तेज बहाव होने के कारण नदी में डूब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई जिसकी काफी खोजबीन हम लोग कर रहे थे कि आज दिनांक 01/01/2025 को शाम को सूचना मिली कि थाना चोपन क्षेत्र के रेलवे पुल के पास एक मिला है आकर पहचान किये तो मेरा पुत्र लल्लू राम के रूप में हुई की सूचना प्राप्त होने पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।