संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव शैलेन्द्र यादव ने अवगत कराया है कि समाज के पिछडे गरीब व्यक्तियों दूर दजाज के ग्रामीण क्षेत्र में सभी वर्ग के लागों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित पराविधिक स्वयं सेवक (पी०एल०वी०) स्कीम के अनुसार मुख्यालय पर 08 व तहसील स्तर पर तहसील राबर्टसगंज हेतु 01 पी.एल.वी., तहसील दुद्धी हेतु 01 पी.एल वी.. तहसील घोरावल हेतु 03 पी.एल.वी. तथा तहसील ओबरा हेतु 03 पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जानी है। पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति किये जाने हेतु जनपद सोनभद्र में निवास करने बाले निम्न व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं- अध्यापक (से०नि०), सेवा निवृत्त सरकारी सेवक तथा वरिष्ठ नागरिक, एम०एस०डब्लू० के छात्र तथा अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, विकित्सक/फिजीशियन, विधि के छात्र (जब तक कि वे अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत नहीं होते हैं), गैर राजनीतिक दल के सदस्य तथा एन० जी० ओ० के सदस्य, महिला कल्याण में लगे व्यक्ति, मैत्री संगठन एवं अन्य इसी प्रकार के संघ, शिक्षित बंदी जो दीर्घकालीन तक अवधि तक निरुद्ध हों एवं हासियेध्असुरक्षित समूहों सहित स्वयं सहायता समूह में से इच्छुक व स्थानीय व्यक्ति जो निःशुल्क योगदान समाज सेवा हेतु देने को तैयार हो अपना आवेदन दिनांक 21.12.2024 दिन शनिवार साय 5:00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र में व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है। उक्त आवेदन पत्र का प्रारूप व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र से प्राप्त कर सकते हैं अथवा जनपद न्यायालय सोनभद्र की वेबसाइट https:districts-ecourts-gov-in/sonbhadra से डाउनलोड किया जा सकता है।