संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। नगर में पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है लेकिन इसके बावजूद भी नगर पंचायत चोपन डाला बाजार द्वारा सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई जिसके कारण राहगीरों समेत रहवासियों ठिठुरते नजर आ रहे हैं और ठंड से निजात पाने हेतु रहवासियों ने टायर, रद्दी कागज आदि को जलाकर तापते नजर आ रहे हैं वहीं दिहाड़ी मजदूर, ऑटो चालक व कामकाजी लोगों को जिसके कारण परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि नगर पंचायत का अलाव को लेकर व्यवस्था चरमराई हुई है जिसके कारण अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है और इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि नगर निकायों में अलाव जलना शुरू हो गए हैं। लेकिन नगर पंचायत डाला बाजार एवं चोपन नगर पंचायत में यह व्यवस्था अभी तक उपलब्ध नहीं है वहीं अहमद अली अभिषेक राय गौतम चौधरी राजेश ठाकुर मुन्नू यादव दाढ़ी गणेश शरद यादव इत्यादि लोगों ने कहा कि डाला बस स्टैंड और चोपन बस स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं लेकिन उन्हें भी इस ठंड में काफी दिक्कत से गुजरना पड़ रहा है वहीं नगर में चर्चा का विषय गर्म है कि नगर अध्यक्षा/ अधिशासी अधिकारी को राहगीरों व नगरवासियों के ठंड होने वाली दर्द होने महसूस नहीं हो रहा है जिसके कारण अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है जहा लोगो नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी से जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की गई।