ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की बैठक की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों की भूमि विवाद,नाली की समस्या, भूमि का सीमांकन, खेत में जा रहे रास्ते, विद्युत आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर लगवाने की समस्या का निराकरण सम्बन्धित अधिकारी ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित करें, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारी के सैनिक कल्याण निगम द्वारा तैनाती के सम्बन्ध में जनपद सोनभद्र में मोबाइल, सी0एस0डी0 कैन्टीन संबंधित समस्या सुनने के बाद निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चौधरी (अ0प्रा0) को दियें। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग अधिकारी आर0पी0 गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला लीड बैंक मैनेजर एवं सरकार सदस्य तथा पूर्स सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा भाग लिया गया।