संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र।सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने के लिए एनटीपीसी विंध्याचल में 07 दिसंबर 2024 को वीआईपी रोड, बी एच ई एल ऑफिस के पास मेगा पेप टॉक का आयोजन किया गया।जिसमें ई सत्य फणी कुमार (एचओपी वी), संजीव कुमार साहा (जीएम ओ एंड एम), अतिन कुंडू (जीएम प्रोजेक्ट), सुजय कर्मकार (जीएम जी सी एंड बी ई), ए जे राजकुमार (जीएम मेंटनेंस एंड एडीएम), आशीष कुमार अग्रवाल (एजीएम सुरक्षा), सुनील माहेश्वरी (एजीएम प्रोजेक्ट), एल एंड टी से सुमन कुमार साहा तथा विभाग के सभी अनुभागीय प्रमुखों और विभिन्न विभागों के कार्यकारी उपस्थिति रहें। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेगा सेफ्टी पेप टॉक की शुरुआत एजीएम सेफ्टी के संबोधन से हुई जिसमें उनका मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करने और कार्य के दौरान होने वाले खतरों से नियंत्रण व उपाय के बारे में जागरूक करना, साथ ही जे.एस.ए. व परमिट के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान एचओपी (वी) ई सत्य फणी कुमार द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य के दौरान अपने परिवारजन का ख्याल आना चाहिए जिससे हम सुरक्षा के प्रति और सजग हो सके। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां अपने साथ साथ देश के लिए काम कर रहें हैं। जीएम (ओ एंड एम) संजीव कुमार साहा ने बताया जैसे हम घर से आते है वैसे ही खुशी के साथ जाएं। सुरक्षा को सबसे पहले रखे। कभी भी ऊंचाई पर कार्य करें तो सेफ्टी बेल्ट की जांच करें और ऊंचाई पर फ़ोन का प्रयोग न करें। जीएम (प्रोजेक्ट) अतिन कुंडू ने कहा कि हमें कार्य करने से पहले कार्य में उपयोग होने वाले सारे पी पी ई उपकरण की जांच करना चाहिए और उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्य के दौरान अगर तबियत ख़राब लगे तो काम रोक कर उसकी जानकारी देना है, और लापरवाही से बचना है जिससे हम होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। जीएम (जीसी एंड बी ई) सुजय कर्मकार ने सभी को उनके वेतन और पी एफ के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और साथ ही कहा कि हमें अपने कार्यस्थल के आसपास सुरक्षित वातावरण रखना चाहिए। जीएम (मेंटनेंस एंड एडीएम) ए जे राजकुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान जिसका जो काम है वही करना चाहिए। कार्य के दौरान हमें दूसरे व्यक्ति को प्रशिक्षण देने का कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि सबका अपना अलग अलग कार्य है और कार्यस्थल में प्रशिक्षण देने में दुर्घटना होने की संभावना होती है। प्रोजेक्ट मैनेजर एल एंड टी सुमन कुमार साहा ने बताया कि हम यहां कार्य करते हैं और उसके लिए हमारे शरीर का तंदुरुस्त होना बहुत जरूरी है। साथ ही कार्यस्थल में होने वाली दुर्घटनाओं को जानकारी दी। इसके पश्चात् अन्य विभागीय कार्यकारियों ने सभा को संबोधित किया तथा 20 से अधिक सुरक्षा जागरूक संविदा कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।