संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग, प्रोबेशन विभाग द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलों में कैम्प लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं से सम्बन्धित फार्म भरवाकर लाभान्वित किया जाये- जिलाधिकारी।
सोनभद्र। विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर विकास भवन परिसर, सोनभद्र में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया, कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह के द्वारा 10 दिव्यांगजनो में सहायक उपकरण का वितरण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनोें को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हितों के दृष्टिगत अनेक कल्याणकारी योजना प्रारम्भ किये है जिसके माध्यम से कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों को पेंशन/ट्राइसाइकिल/कृत्रिम अंग से सम्बन्धित फार्म भरवाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाता है उन्होने कहा कि समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग, प्रोबेशन विभाग द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलों में कैम्प लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं से सम्बन्धित फार्म भरवाकर उन्हे लाभान्वित किया जाये, इस दौरान आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के कार्ड भी बनाये जाये।
इस दौरान शेष नाथ चैहान मुख्य विकास अधिकारी, रमाशंकर यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुधान्शु शेखर शर्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राजधारी प्रसाद गौतम उपायुक्त उद्योग, विनय कुमार सिंह अपर सूचना अधिकारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर स्वैच्छिक संस्था जन कल्याण ग्रामोद्योग, बहुअरा सोनभद्र द्वारा दिव्यांगजनो की प्रतिभा की प्रदर्शनी का स्टाल लगाया गया। उक्त प्रदर्शनी में कु0उर्मिला, रजाई बनाने की कला, जंग बहादुर द्वारा फास्ड फुड का स्टाल, बबुंदर द्वारा सिलाई बुनाई, श्यामलाल द्वारा चित्रकला इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनो से सीधा संवाद कर उनके द्वारा बनाये जा रहे सामग्री और आय के सम्बन्ध में जानकारी ली और दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी निर्देशित करते हुए कहा कि इसी तरह से अन्य दिव्यांगजन को भी प्रोडक्ट बनाने हेतु प्रेरित किया जाये जिससे कि वह अपनी आय बढ़ाकर रोजगार से जुड़ सकें। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार (दृष्टिबाधित), विजेन्द्र कुमार, आर्थोपैडिक दिव्यांग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुमारी संन्ध्या, दृष्टिबाधित द्वारा गीत गायन की प्रस्तुति की गयी, पवन,दृष्टिबाधित द्वारा कविता, आशीष गुप्ता द्वारा टेक्नालाजी के बारे बताया गया, सुनील कुमार द्वारा पक्षी, टेªन इत्यादि की आवाजे निकाली गयी। कार्यक्रम के अन्त में निजामुद्दीन, प्रबन्धक, जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, बहुअरा द्वारा समस्त दिव्यांगजनो को कप-प्लेट सेट वितरित किया गया।