संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस के सीसीटीएनएस कार्यालय द्वारा CEIR Portal के माध्यम 02 अदद खोये हुए एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को आज दिनांक 02.12.2024 को सुपुर्द किया गया । मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रसन्न होकर थाना चोपन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामद मोबाइल फोन का विवरणः-*
1. Redmi 13C 5G।
2. Redmi 12 5G।
*मोबाइल स्वामी का नाम व पता –*
01- सूर्यभान पुत्र ओमप्रकाश निवासी मारकुण्ड़ी गुरमा थाना चोपन सोनभद्र ।
02- रमाशंकर पुत्र स्व0 बूढंनराम निवासी ग्राम कोटा थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
*बरामद करने वाली टीम का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन सोनभद्र ।
2. कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र ।
3. का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
4. का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र
।