संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
30 को अवधूत भगवान राम महाविद्यालय में होगा कवियों का जमावड़ा कवि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण।
अनपरा। ऊर्जांचल प्रेस क्लब अनपरा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर अवधूत भगवान राम महाविद्यालय और प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों, गीतकारों और शायरों के आने की संस्तुति मिल गई है। महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को शाम छह बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें लल्लू तिवारी मिर्जापुर, डाक्टर कमलेश शर्मा इटावा, राज किशोर राज ग्वालियर, अरविंद पोटा राजस्थान, रवि चतुर्वेदी सतना, मनमोहन मिश्रा देवरिया, ओमप्रकाश शक्तिनगर, डॉक्टर दिनेश दिनकर बीना, यथार्थ विष्णु म्योरपुर व विभा शुक्ला वाराणसी इस कवि सम्मेलन में श्रोताओं को ओज, श्रृंगार, हास्य, व्यंग के रसीले काव्य से ओतप्रोत करेंगे। इसकी जानकारी ऊर्जांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आर पी सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य अजय विक्रम सिंह ने दिया ।