संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ओबरा सोनभद्र। यातायात माह नवम्बर-2024 के अन्तर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम आज दिनांक- 28.11.2024 को क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के नेृतत्व मे एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा की उपस्थिति में शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज ओबरा के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा कस्बा ओबरा में सड़क सुरक्षा जागरुकता एंव यातायात नियमों का पालन करने हेतु रैली निकाली गयी तथा रैली निकालकर समस्त जनपदवासियों को यह संदेश दिया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी हैं। शराब पीकर या मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।