संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी नगर पंचायत कस्बा के मुख्य सड़क किनारे ने पटरियो पर अतिक्रमण कार्यों के द्वारा ठेला गुमटी एवं लड़कियों के टटर बनाकर सड़क किनारे बनी पटरियो को अतिक्रमण कर रखा है जिससे आए दिन नगर पंचायत दुद्धी में आने वाले आम जनमानस को डिकटों का सामना करना पड़ रहा है और हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है दुद्धीनगर के संभ्रांतजनों की उपस्थिति कर थाने के पीस कमेटी की बैठक में इस गंभीर समस्या को लेकर बातों को रखा गया था। मगर अब तक सार्थक परिणाम अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अमल में नहीं लाई गई l आपको बता दे कि इसी सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन राखड गिट्टी बालू वह अन्य सामान लोड परिवहनों का आवागमन होता रहता है कई बार तो नगर की तिराहों पर कई व्यक्तियों की जान भी भारी वाहनों के नीचे दबकर हो चुकी है। और कई लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर अवैध रूप से इन लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा जमा हुआ है जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुद्धी नगर की सड़क तो सड़क गालियों के संपर्क मार्गों पर भी लोगो ने अतिक्रमण कर रखा गया है। जिनके कारण आए दिन बाजार में जाम लग जाता है। इस संबंध लोगों ने बताया कि मछली गली जाने वाली मार्ग मुख्य सड़क से मलदेवा जाने वाली मार्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मार्ग म्योरपुर तिराहे से लेकर कृषि विभाग कार्यालय तक एवं बस स्टैंड से लेकर अमवार मोड तक तथा अमवार मोड़ से लेकर स्वीपर बस्ती तक व रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य स्थानों के दोनों तरफ की पटरियो का नामो निशान गायब हो गया है। और अतिक्रमण कारियो के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है ।पता नहीं किन कारणों से नगर प्रशासन अतिक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं ।जिससे अतिक्रमण कार्यों के हौसले बुलंद है। जनहित में अभिलंब अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध अभियान चलाकर नगर प्रशासन व तहसील प्रशासन दुद्धी नगर को अवमुक्त करे। जिससे आम जनमानस राहत की सास ले सके तथा दुर्घटना की संभावनाओ पर अंकुश लग सके, संबंधित विभाग के आला अफसर गंभीर समस्या को संज्ञान ले दुद्धी नगर में अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में सार्थक पहल करें। इस संबंध में उप जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी दुद्धी एवं पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी सामूहिक रूप से अभियान चलाकर नगर को अतिक्रमण से मुक्त करें।