संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। कार्यलय संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल मीरजापुर द्वारा कनिष्ठ सहायक को लेकर 25 नवंबर दिन सोमवार विज्ञप्ति/पदोन्नति आदेश प्रत्र जारी किया जिसमें भदोही से दो कनिष्ठ सहायक को, मीरजापुर से चार कनिष्ठ सहायक के साथ सोनभद्र से पांच कनिष्ठ सहायक पदों पदोन्नति किया गया जहां सोनभद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रॉबर्टसगंज, सोनभद्र उ0 प्र0, में सीनियर असिस्टेंट के पद विवेक कुमार तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया। जिसको लेकर डाला नगर में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा जिसमें कोई मोबाइल फोन से कोई सोसल मीडिया के माध्यम से बंधाई शुभकामनाएं दे रहे हैं और कहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी की इजहार किया जा रहा है।