संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 नवम्बर,2024 को संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की जायेगी, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रातः 09.30 बजे से होगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद के नगर निकायों, जिला पंचायतों,निकाय पंचायतों, ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में किया जायेगा, उक्त कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा/छाया चित्र के समक्ष संविधान के प्रति के साथ संविधान के प्रस्तावना का वाचन भी किया जायेगा, संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में स्वच्छता का विशेष अभियान भी चलाया जायेगा, आयोजित कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स, वीडियो क्लीप भी संसदीय कार्य विभाग की ई-मेल आई0डी0 पर उपलब्ध कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाये।