संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सहकारी समितियों में 2856.00 मै०टन यूरिया एवं 2371.00 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक का हो चुका है प्रेषण।
सोनभद्र। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद-सोनभद्र के कृषक बन्धुओं को अवगत कराया है कि 01 अक्टूबर ,2024 से 22 नवम्बर2024 तक जनपद की सहकारी समितियों में 2871 मै0टन यूरिया एवं 2371 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा चुकी है, साथ ही जनपद की पी0सी0एफ0 बफर में सामान्य एवं प्रीपोजिशनिंग योजनान्तर्गत 2522 मै0टन यूरिया एवं 1500 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक सम्भार रक्षित है। जनपद को प्राप्त कोरोमंडल डी0ए0पी0 75 मै0टन एवं पी0सी0एफ0 बफर में प्रीपोजिशनिंग योजनान्तर्गत रक्षित डी0ए0पी0 1500 मै0टन में से 350 मै0टन कुल 425 मै0टन डी0ए0पी0 का जिलाधिकारी से आवंटन स्वीकृत कराकर समितियों को प्रेषित किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0-सोनभद्र को निर्देशित किया गया है कि आवंटन के सापेक्ष सहकारी समितियों को शीघ्रताशीघ्र डी0ए0पी0 का प्रेषण कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी समिति में विलम्ब से डी0ए0पी0 के प्रेषण की कोई शिकायत या समस्या उत्पन्न होती है तो जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 उत्तरदायी होंगे। फास्फेटिक उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में जनपद की समस्त सहकारी समितियों में सहायक विकास अधिकारी (सह0), अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता का दूरभाष नम्बर अंकित है, जिस पर समस्या के निवारण हेतु तत्काल सम्पर्क किया जा सकता है। समस्या के निदान न होने की स्थिति में जनपद स्तर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ0नि0) मोबाइल नंम्बर- 8299801934 एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र मोबाइल नम्बर- 9519833082 पर सम्पर्क किया जा सकता है।