विंध्य ज्योति/ विजय कुमार अग्रहरी
ओबरा। सोनभद्र। समाजवादी पार्टी नगर कमेटी ओबरा द्वारा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि रमेश सिंह यादव ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है। आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए। यही नेता जी को हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिले के पुर्व अध्यक्ष विजय यादव जी और जिले के जिला प्रवक्ता श्री रमेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे -से-ऊपर की ओर होती है। जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा। यही ‘समाजवादी सकारात्मक राजनीति’ का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों- सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील पवार ने और कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव सत्येन्द्र मोहन ओझा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रसभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष जयुतेश गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष अशोक यादव, छात्र नेता अखिलेश जिग्यासू, हेम बहादुर थापा, खुर्शीद आलम, संजय गोंड व नगर कमेटी के सभी साथी उपस्थित रहे।