संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। रवीन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री जनपद के प्रभारी मंत्री/स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एवं पंजीयन, डाॅ0 अरूण कुमार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान ने प्रभारी मंत्री व वन मंत्री ने जनप्रतिनिधिगण, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधिगण व अधिकारीगण के साथ बैठक की, बैठक के दौरान प्रभारी जी ने कहाकि जनपद में जनपद में इंकों टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाये और इंको टूरिज्म के क्षेत्र में शामिल होने वाले उद्यमियों को सहायता प्रदान की जाये, सोनभद्र जनपद में वन्य जीव प्राकृतिक स्थल की प्रचूरता है, जिससे नेचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है, इस दौरान प्रभारी मंत्री जी द्वारा औद्योगिक समूह के प्रतिनिधियों से सीवा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना हेतु जो भूमि सम्बन्धित समस्याएं हैं, उसका निराकरण शीघ्र किया जाये, जिससे कि भूमि सम्बन्घी समस्याओं का समय रहते निस्तारण हो सकें, इस दौरान वन मंत्री अरूण कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं व्यापारीगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें उद्योग स्थापित करने में कोई समस्या आती है,तो उसका निराकरण प्रशासन द्वारा किया जायेगा, उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी किसी भी सरकारी योजना के संचालन हेतु अपना योगदान प्रदान करें और अनावश्यक रूप से विकास सम्बन्धित योजनाओं में समस्या उत्पन्न न होने पाये, इसका विशेष ध्यान दें। इस दौरान व्यापारी बन्धुओं द्वारा टोल प्लाजा पर लगाये गये फास्टट्रैक के कारण लगने वाली लम्बी लाईन तथा अहरौरा एवं अदलहाट के बीच कम दूरी पर दो जगह टोल टैक्स वसूले जाने की समस्या से अगवत करायें, जिस पर प्रभारी मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को 5 ट्रिलियन की इकोनामि बनाने की जो सोच है उसे पूरा करने में उद्यमियों का विशेष सहयोग अपेक्षित है। जनपद में इंको फण्डिंग पर काम करना है, बड़े उद्योगों से प्रदूषण उत्पन्न न होने पाये, इसका भी विशेष ध्यान देना है, सबको साथ मिलकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है, मोटे अनाज के लिए चिन्हित क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है, इसके लिए जनपद में विशेष कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए पर्यावरण, पर्यटन, उद्योग विभाग, कृषि विभाग को मिलकर काम करने की आवश्यकता है, स्थानीय फूड, जड़ी,बूटी व मोटे अनाज चिहिन्त करते हुए प्रोत्साहित करने की जरूरत है, लोकल पर्यटन, लोकल फूट को बढ़ावा देने, एडवेन्चर टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत है, इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग को मिलकर काम करना है। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण जी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाये, उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, प्रदूषण विभाग द्वारा एन0ओ0सी0 प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोहित यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।