संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 20.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण कार्यालय का भ्रमण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सख्त हिदायत दी गयी।