संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 17.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र कालू सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यलय एवं उसकी विभिन्न शाखाओं का अर्द्धवार्षक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं जैसे पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, अपराध शाखा आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्बंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सख्त हिदायत दी गयी।