संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में एक ही शौचालय में जाते थे छात्र व छात्राएं अनिल मौर्य के नाबालिका लड़के ने खेल किया लड़कियों के बाथरूम में कैमरा लगाने का मामला तब सामने आया जब आरोपी द्वारा लगाए गए कैमरों को छात्रा ने देख लिया और तत्काल इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की। जिसके बाद खबर पूरे कॉलेज में आग की तरह फैल गई और हंगामें का दौर शुरू हो गया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल सतेंद्र कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्रों को समझाने का प्रयास करने लगे। आरोपी के खिलाफ शख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद छात्राएं शांत हो गए कोतवाल ने कहा कि पूरे मामले पर गंभीरता से जांच की जा रही है दोषियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी धुरियां गांव निवासी बताया जा रहा है।
वहीं मामले में तूल पकड़ने पर एसएसपी कालू सिंह ने बताया कि थाना रॉबर्ट्सगंज के ग्राम धुरिया के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बह्मदेव इंटर कॉलेज से संबंधित एक प्रकरण सामने आया है जिसमें कॉलेज के बाथरूम के सट्टे अनिल मौर्य के नाबालिग लड़के द्वारा एक कैमरा बाथरूम की दीवार से लगा दिया गया था तथा उसका कनेक्शन मोबाइल से ले लिया गया था। उसकि इस हरकत को स्कूल की छात्राओं ने देख लिया था। स्कूल की छात्राओं के प्रार्थना पत्र पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 871/2024 अंडर सेक्शन 77 BNS व 11/12 पॉस्को के तहत पंजीकृत किया गया है। कैमरे लगाने की घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अभिभावकों में अपने बेटियों को लेकर चिंता है। इस तरह की घटना से छात्रों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता की जताई जा रही है। वहीं गाँव के लोगों ने बताया कि एक ही शौचालय में छात्र एवं छात्राएं जाने को वेव्स है ।जिससे ये हरकत किया गया है।