संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला मस्जिद के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर ट्रक सवार को स्कार्पियो सवारों ने जमकर पीटा ,स्थानीयों की मदद से बचा जान, मौके पर पुलिस मौजूद शुक्रवार को देर शाम लगभग साढ़े सात बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला मस्जिद के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर डाला की तरफ चोपन जा रही ट्रक को स्कार्पियो सवारों ने हूटर बजाते हुए आगे निकलने के प्रयास में विफल रहे जिसके उपरांत ट्रक चालक को पहले तो रोका फिर मारना सुरु कर दिया । वही स्थानीयों की मदद से ड्राइवर को बचाया जा सका , लोगों ने बताया कि स्कार्पियों सवार अहलहे से लैस थे, सूचना पाकर पुलिस मौके पर मौजूद , ऐसे में पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे लेते हुए गाड़ी सहित चार युवकों को डाला पुलिस चौकी परिसर में लाया गया, जहां युवकों की माली हालत देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिए होंगे वहीं डाला चौकी इंचार्ज द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल ही अग्रीम कारवाई हेतु चोपन थाना ले जाया गया।