संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय हाथी नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत गरदरवा गांव के मडई में वन विभाग के वाचर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप मच गया जांच में पुलिस जुटी हुई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हाथीनाला थाना अंतर्गत गरदडवा गांव के जंगल में एक वाचर छोटेलाल उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र मंधारी अपने मड़ई में रस्सी के फंदे के सहारे लटकते शव मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया इसके साथ प्लास्टीक के थैले में कुछ कागजात भी मिला बताया गया जहा स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हाथी नाला थाना को दी गई वहीं सूचना पर हाथीनाला थाना के उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी अस्पताल भेजवाते हुए अग्रीम कारवाई जुटी रही है