संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। अवगत कराना है कि दिनाँक 30.10.2024 को आवेदिका परमप्रीत कौर पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी प्रीतनगर थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा थाना चोपन जनपद सोनभद्र पर आकर Cybercrime. gov.in के माध्यम से आनलाईन शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके क्रम में आवेदिका द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना मेरी जानकारी के मेरे खाते से 36171/- रुपये का फ्राड कर लिया था । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये संबन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके आज दिनाँक 14.11.2024 को आवेदिका की फ्राड हुई कुल धनराशि 36171/- रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया।
*पैसा वापस कराने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक इरफान अली साइबर प्रभारी थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3. कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
4. का0 सुनील कुमार साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन जनपद सोनभद्र
।