संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
16 नवम्बर, 2024 को समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क मतदाता सूची का निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 04ः00 बजे तक रहेंगें उपस्थित-जिलाधिकारी।
16 नवम्बर, 2024 को तहसील दिवस के दिन प्रत्येक तहसील में स्थापित विशेष मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं अपने नियत मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची का करे निरीक्षण, छुटे हुये मतदाता सूची में करायें नाम दर्ज-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत 29.10.2024 (मंगलवार) से 28.11.2024 (गुरुवार) तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। इस अवधि के मध्य दिनांक 23 नवम्बर, 2024 एवं दिनांक 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को मा० आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर/रोल आब्जर्वर के आगमन के दृष्टिगत दिनांक 16 नवम्बर, 2024 तहसील दिवस के दिन प्रत्येक तहसील में विशेष मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित किये गये है तथा दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 04ः00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। अतः सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की जाती है कि दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को तहसील दिवस के दिन प्रत्येक तहसील में स्थापित विशेष मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं अपने नियत मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थानांतरण, प्रविष्टियों का सुधार, बिना सुधार के ई०पी०आई०सी० प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने सम्बन्धी प्रविष्टियों के सुधार हेतु फार्म-8 में अपना आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं।