संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है,उन्हें तराशकर देश के भविष्य को सँवारा जा सकता है।”इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,परासी ककरी परियोजना में बाल दिवस का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया गया। यहाँ ध्यातव्य हो कि आज का सांस्कृतिक आयोजन शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गौरव मिश्र द्वारा सुनियोजित एवं निर्देशित कार्यक्रमों की कड़ी में शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात के.डी. सिंह और साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा एक समूह गान प्रस्तुत किया गया। रामजीत यादव और अन्य शिक्षक अभिनेताओं द्वारा एक लघु एकांकी ‘शिक्षक,कक्षाकार्य और गृहकार्य’ मंचित की गई,जो अत्यंत प्रेरक और मर्मस्पर्शी थी। विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गणित शिक्षक गिरीश कुमार मिश्र,विज्ञान शिक्षिका सिंपल तिवारी और संस्कृत शिक्षक अभिषेक नाथ शुक्ला ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में बाल दिवस की शुभकामनाएँ एवं मुबारकबाद देते हुए विद्यालय की प्राचार्या रचना दुबे ने बच्चों को सर्वप्रथम मनुष्य बनने की सीख देते हुए उन्हें उनके गुरुजनों से शिक्षित और दीक्षित होकर अपने जीवनोद्देश्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी।समारोह का संचालन शिक्षिका श्वेता सिंह और प्रतिमा रवानी ने किया।