संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। नगर के मुरधवा में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय सेंट एबीआर पब्लिक स्कूल में बुधवार को सीओ पिपरी द्वारा यातायात माह के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ पिपरी अमित कुमार ने छात्रों को यातायात के नियमों के साथ-साथ पुलिस द्वारा चलाई जा रही तमाम अन्य योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में सीओ पिपरी अमित कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को यातायात नियमों, गुड्स सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स, 1090, 1098,112 आदि की जानकारी दी गई। यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा कर हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सीओ द्वारा छात्र-छात्राओं, बाल वाहिनी चालक तथा अध्यापकों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। सीओ ने कहा कि वह अपने अभिभावकों को भी यातायात के नियमों के बारे में सचेत किया करें और उन्हें कहे कि वह हेलमेट लगाकर ही कहीं जाया करें। कार्यक्रम में सीओ ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 आदि योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ही छात्रों को करियर के बारे में भी प्रोत्साहित किया। सीओ ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित विद्यालय के छात्र रूद्रेश शुक्ला, अक्षत गुप्ता व हर्ष पटेल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक आशीष सिंह, प्रधानाचार्य आकाश सिंह, मुकेश सिंह, चिंता कुशवाहा समेत अन्य अध्यापक- अध्यापिकाएं मौजूद रहे।