संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार के क्षेत्र में स्थित डाला बाजार से रेक्सहवा महुआ पेड़ के पास पुलिया से होते हुए गणेश पांडेय के पिछे तक ओबरा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को जिला पंचायत द्वारा सड़क रिपेयरिंग निमार्ण कार्य करवाया जा रहा है ताकि नगर के रहवासियों को आवागमन में सहूलियत मिल सकें और वहीं बिना सोलिंग गिट्टी कोड किए ही ऊपर से हांफ इंची गिट्टी में डामर (अलकतरा) मिक्स कर पैचिंग करते हुए सडक निर्माण करवाया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक सन् 2018/19 में जिला पंचायत द्वारा नगर के महुआ पेड़ के पास स्थित पुलिया से गणेश पांडेय घर के पिछे तक लगभग एक किलोमीटर की सड़क जिसकी लागत लगभग 9 लाख रूपए आवंटित किया गया था जिसके उपरांत कोटा ग्राम पंचायत से कटकर डाला नगर पंचायत सरकार द्वारा बनवा दिया गया और जिला पंचायत के सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया जिसके कारण ठेकेदार का सिक्योरिटी लागत फंस गया और जब चार व पांच वर्षों बाद नगर पंचायत व जिला पंचायत का गुत्थी सुलझाते ही कार्य दाई संस्था कंट्रेक्शन द्वारा आनन फानन में ताबड़तोड़ घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए हाफ इंची गिट्टी में डामर मिक्स कर बिछवाते हुए सड़क निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर करवाया जाने लगा जिसमें सोलिंग गिट्टी कोड का प्रयोग नहीं किया गया है जो भ्रष्टाचार के नाम कार्य जुड़ रहा है। वहीं बात करें तो सूबे के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी के भ्रष्टाचार मुक्त देश व प्रदेश बनाने की सपना को देगा दिखाते हुए कार्य दाई ठेकेदार द्वारा समस्त मानकों को ताख पर रखकर रिपेयरिंग पैचिंग सड़क निर्माण कार्य कर जेब भरने में लगे हुए हैं वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है की एक तो कई मुद्दत के बाद इस सड़क कार्य शुरु हुआ है और वो भी भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है क्या सड़क एक भी बरसात को सहन कर सकता है। या फिर सरकारी धन बरसात के पानी में बह जायेगा? इससे यहा लोगों कितना लाभ मिलेगा। इस संबंध में संबंधित जेई वर्मा ने बताया कि यह पुराना कार्य जो रिपेयरिंग पैचिंग है उक्त मामले की जानकारी नहीं थी हम बहुत जल्द मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।