संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा दिनांक 12.11.2024 को समय लगभग 22.00 बजे बरईल गाँव के पास से 01 नफर गांजा तस्कर सुनील पुत्र रामकेश निवासी ग्राम दूबेपुर थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के कब्जे से कुल 03 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पन्नूगंज पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
1. सुनील पुत्र रामकेश निवासी ग्राम दूबेपुर थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
03 किलो गांजा ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0 नि0 कुँवर सिंह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
2. उ0 नि0 वाजिद अली थाना पन्नूगंज जपनद सोनभद्र।
3. का0 शिवशंकर सिंह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।