विंध्य ज्योति/ विजय कुमार अग्रहरी।
कोन सोनभद्र।नव सृजित विकासखंड कोन को नगर पंचायत घोषित करने की मांग राष्ट्रीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि कोन ग्राम पंचायत झारखंड राज्य से सटा हुआ है जो लगभग 50 किलोमीटर के क्षेत्रफल में आता है व राजनीतिक एवं व्यापारिक केंद्र के रूप में ही जाना जाता है। जहां पर ब्लॉक,थाना ,सरकारी इंटर कॉलेज, किसान सेवा केंद्र, पोस्ट ऑफिस आदि सेवाएं उपलब्ध है। इसी क्रम में बतातें चलें कि ग्राम पंचायत कोन आबादी की दृस्टिकोण से भी अधिक होने के साथ यह झारखंड बिहार राज्य से आने जाने का मुख्य केंद्र है। कई मामलों में नगर पंचायत हेतु उक्त ग्राम पंचायत मानक पूरा करते दिखाई दे रहा है। इसलिए उक्त ग्राम सभा को नगर पंचायत घोषित किया जाना अतिआवश्यक है। जिससे क्षेत्रीय लोगों के लिए गर्व की बात होगी । उपरोक्त मांग को लेकर पार्टी प्रमुख श्री जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर समर्थन जुटाने के साथ आंदोलन तेज करने की वकालत की है।