संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद शैलेन्द्र यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीशध अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के आदेशानुसार आज शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा जिला कारागार, सोनभद्र का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरताध्जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान जय प्रकाश असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस. तथा साथ ही साथ शंशाक पटेल, गौरव कुमार उप कारापाल उपस्थित रहें। जेल में निरूद्ध बंदियों की कुल सं0 766 थी जिसमें विचाराधीन बंदियों की सं0 595 एवं सिद्धदोष बंदियों की सं0 171 थी। निरीक्षण के दौरान बैरको में कदियों से मुलाकात कर निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाफ्ता बंदियों के अपील के प्रावधान के संबंध में नियमित पेशी खान-पान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत् उन्हे बताया गया। जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों से एक-एक कर बातचीत कर उनके मुकदमें की प्रगति एवं जमानत के संबंध में पूछताछ किया गया। इसके अलावा कारागार सोनभद्र में स्थित पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरूष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। बैरक में साफ-सफाई व गर्मी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम को देखने के बाद बंदियों से उनके स्वास्थ के बारे में पूछा गया। किसी भी बंदी द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत नही कराया गया। निरीक्षण के दौरान समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया।