संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ग्राम खाने आजमपुर के गाटा संख्या 42ग रकबा 2.2130हे0 पर अवैध कब्जे की शिकायत की गयी जाॅच।
सोनभद्र।लोक लेखा समिति के समक्ष दीनानाथ भास्कर, सदस्य द्वारा उठाये गये प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमती आशा यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख पत्नी मुसाफिर सिंह यादव, तहसील व थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र की ग्राम खाने आजमपुर के गाटा संख्या 42ग रकबा 2.2130हे0 पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच हेतु एवं जनपद सोनभद्र के चकबन्दी कार्यों की समीक्षा हेतु शासन के आदेश के अनुपालन में विशेष सचिव अनुराग पटेल, आई०ए०एस० विशेष सचिव राजस्व/अपर आयुक्त चकबन्दी उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया। दिनांक 07.11.2024 को ग्राम खान आजमपुर के गा०सं० 42ग का स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें पूर्व में की गयी पैमाइश आख्या को स्थल पर गलत पाया गया तथा निर्देश दिये गये की पैमाइश ग्राम खाने आजमपुर, व ग्राम ढवडवां के सिहद्दे से पैमाइश किया जाए तथा ग्राम सभा एवं वन विभाग की भूमि को चिन्हित कर पृथक करते हुए उससे अवैध कब्जे को हटाया जाए, गलत आख्या प्रेषित करने पर विशेष सचिव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और कार्य पद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिये।