संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात द्वारा आज कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय उरमौरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के शौचालय की स्थिति बेहतर नहीं पायी गयी, जिस पर सदस्या ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शौचालय की मरम्मत कराने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से सदस्या ने वन स्टॉप सेंटर लोढ़ी का भी निरीक्षण की, इस दौरान वन स्टाप सेन्टर पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं के अपमानित करने हेतु कोई व्यक्ति डायन शब्द का इस्तेमाल करता है, तो उसके विरूद्ध आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा, नारी शक्ति का सम्मान समाज के हर वर्ग को करना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने मातृ शिशु छाया 100 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण की, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ भी नही है, जिसके संबंध में उन्होंने संबन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुये डाक्टर की नियुक्त हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया जाये, इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ- सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। इसके पश्चात उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी का निरीक्षण की, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा कुछ मरीजों की पर्ची पर बाहर की दवाएं लिखना पाया गया, जिस पर उन्होंने सी0एम0एस0 को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों की बाहर की दवाएं न लिखी जायें, अस्पताल परिसर से ही मरीजों को दवाएं उपलब्ध करायी जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें, अल्ट्रासाउण्ड कराने हेतु मरीजों को जिस दिन अस्पताल में बुलाया जाये, उस दिन उनका अल्ट्रासाउण्ड अनिवार्य रूप से किया जाये, जिससे कि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़ें। इस अवसर पर प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रवती देवी, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ0आर0 डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुधा गिरी एवं महिला थाना प्रभारी सविता सरोज आदि उपस्थित रहें।