संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
थाना राबर्ट्सगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फेसबुक फेज पर संत श्री रामभद्राचार्य जी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
सोनभद्र। दिनांक 03.11.2024 को वादी लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या निवासी बहुअरा, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा फेसबुक फेज पर एक पोस्ट में हिन्दु धर्म व संत श्री रामभद्राचार्य जी के अनुयायीयों की धार्मिक भावनाये आहत करने वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-837/2024 धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे आज दिनांक 04.11.2024 को राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या निवासी बहुअरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या निवासी बहुअरा, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 कमल नयन दुबे, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र ।
2.आरक्षी मदन कुमार, चौकी कस्बा, थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।