संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर क्षेत्र में स्थित डाला बारी खन्ना कैंप में सोमवार को जनजाति गौरव दिवस को लेकर बैठक आयोजित किया गया वहीं आगामी 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक होने वाले जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया इस दौरान चोपन ब्लाक समिति अध्यक्ष रामचन्द्र गोंड महासचिव बालमुकुंद सीताराम रघुनाथ, ब्रिजेश सिंह शिवप्रसाद बिसंभर खरवार जिलासंगठन मंली वनवासी कल्याण आश्रम और शम्भूसिंह गोड जनजाति सुरक्षा मंच प्रात संपोजक उपलित रहे।