संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानी हाथी नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला आया सामने कलयुगी पिता ने अपने ही नव जात बच्ची की निर्मल हत्या कर शव को लेकर डाला पीपर के जंगलों में भागने की फिराक में सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल धरदबोचते हुए जांच में जुटी हाथी नाला थाना से मिली जानकारी के मुताबिक भुक्तभोगी मानमती उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी ने मंगलवार देर शाम लगभग चार बजकर दस मिनट पर हाथी नाला थाना में सूचना देते हुए बताया कि मंगलवार को लगभग तीन बजे पति रामरती खरवार उम्र लगभग 28 निवासी सउदी के साथ लगभग 17 दिन की नव जात बच्ची दसमतिया का इलाज हेतु जा रहें थे उसी दौरान रास्ते में किसी बात को लेकर पति- पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच उसके कलयुगी पिता ने मासूम बच्ची को उसकी मां के गोद से निकालकर उसका गला दबाकर निर्मल हत्या कर और मृत बच्ची का शव लेकर डाला पिपर के जंगल में भागने के फिराक में जा रहा है वहीं उक्त घटना से दंग रही हाथी नाला की पुलिस ने आनन-फानन में बताए गए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त को पकड़ लिया इसके साथ जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी अस्पताल भेजवाया दिया जहा दुसरे तरफ़ थाना में मानमती के तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 34/224 धारा 103/बीएनएस (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।