संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी, रन फॉर युनिटी का किया गया आयोजन।
सोनभद्र। दिनांक-31.10.2024 को दीपावली त्यौहार पड़ने के फलस्वरुप शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में दिनांक-31 अक्टूबर के स्थान पर दिनांक-29 अक्टूबर, 2024 को अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित किये जायें। शासन के निर्णय के क्रम में आज दिनांक 29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया गया एवं उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुलिस लाइन/कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने सम्बन्धित शपथ दिलाई गयी।
राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा पुलिस लाइन मुख्य द्वार से मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मिनी मैराथन में पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस लाइन/कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया गया व उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी