संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
-स्कॉर्पियो गाड़ी का दाहिने साइड का हेडलाइट हुई है टूटी।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवारीडाड में रविवार को लावारिस हाल में एक स्कॉर्पियो मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की बढ़ रही आशंका व्याप्त है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफेद कलर की स्कार्पियो नंबर UP 64 AA 7227 चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड के जंगल में देखी गई है अशंका जताई जा रही है कि कहीं एक्सीडेंट करके या गाड़ी भाग रही थी जो कि चालक को ना समझ में आने की वजह से गाड़ी को जंगल में खड़ी करके मौके से फरार हो गया इसके दौरान दाहिने साइड के हेडलाइट टूटी है वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज रविन्द्र पांडेय व बलजीत भारद्वाज ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर जांच करते हुए शिनाख्त जुटे हुए है।