संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर के सेक्टर बी चौराहे के पास स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अखण्ड रामचरित मानस (रामायण पाठ) आगामी 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को सुबह दस बजे से आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके उपरांत 30 अक्टूबर 2024 बुधवार को विशाल भंडारा के साथ पूर्णाती समापन होना है जिसकी जानकारी समिति अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ बबलू द्वारा दी गई इस वर्ष 2024 में हनुमान जयन्ति की कमेटी के रूप में अध्यक्ष सन्तोष कुमार उर्फ बबलु विनोद सिंह दशरथ प्रसाद चौधरी राकेश यादव नरेन्द्र दुबे अराज चौहान राजु गुप्ता प्रभुनाथ विश्वकर्मा अजनी पटेल कृष्ण कुमार मेहता रवि सिंह दिनेश जायसवाल शिव प्रकाश शुक्ला विनोद विश्वकर्मा सुरेश कुमार मनिष तिवारी विकाश कुमार (काजु) उमेश कुमार, तनमय तिवारी, अन्नु सिंह, भगवान राय, मालती गुप्ता आदि शामिल रहे।