मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक जीरो रोड डिपो प्रयागराज की एक शताब्दी जनरथ एसी रोडवेज बस प्रयागराज से शक्तिनगर के लिए जा रही थी कि थाना चोपन अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित जवारीडारी से पहले शुक्रवार के भोर लगभग 3:00 बजे अनियंत्रित होकर जा रही सामने जा रही ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया । जिसमें बस चालक अनिल कुमार गुप्ता उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र लाले कुमार गुप्ता निवासी मेजा, प्रयागराज व बस कंडक्टर लल्लन कुमार उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र कुंडली प्रसाद घायल हो गए । वहीं सूचना पाकर मौके पर हल्का इंचार्ज रविंद्र नाथ पांडे ने टीम के साथ पहुंचकर हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी शिवम द्विवेदी को सूचना दी गई पुलिस व स्टेट हाईवे अधिकारी ने घायल बस चालक व कंडक्टर को एसीपी टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेजवा दिया गया बस पर सवार ड्राइवर कंडक्टर समेत कुल 10 यात्री सवार थे।